Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्म दिन, अस्पताल में मरीजों को बांटे फल, गोठान में किया वृक्षारोपण………………*

Picsart 22 08 23 20 49 37 359

कांसाबेल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म दिन में मंगलवार को जिले के कांसाबेल कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी,साथ ही इस मौके पर प्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए संकल्प लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिन को ब्लॉक कांग्रेस कांसाबेल द्वारा श्रमिक किसान दिवस के रूप में दोकडा पंचायत परिसर में मनाया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोकडा में फल वितरण तथा गौठान में वृक्षारोपण कर मनाया ।ब्लॉक अध्यक्ष पुनम गुप्ता ने लोगो सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसान मजदूर और आम जन हित मे काम कर रही है चाहे वह धान खरीदी 2500 रुपए ,और गोबर 2 रुपये किलो साथ ही गो मूत्र की खरीदी सहित किसानों और महिला स्व सहायता समूहों के बहनो कर्जा माफी की बात हो सब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे है । कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य रामभगत अग्रवाल ,जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस रवि शर्मा ,जनपद अध्यक्ष कमल भगत ,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद प्रसाद, जयनंदन चौधरी
शेरकुमार ,अधिश्वर साय,विनय चौहान ,जगन भगत एव अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

Exit mobile version