Site icon Groundzeronews

*वाह रे पीएमजीएसवाई,ठेकेदारों का ऐसा अंधा समर्थन,बिना जांच के घटिया सड़क निर्माण को दे दिया क्लीनचिट,देखिए वीडियो,ईई ने इस प्रकार दिया मिडीया को बयान,जिसे देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान*

1668868516646 1

 

वाह रे पीएमजीएसवाई,ठेकेदारों का ऐसा अंधा समर्थन,बिना जांच के घटिया सड़क निर्माण को दे दिया क्लीनचिट..

जशपुर नगर।  सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर विवाद की स्थिति बनते हुए आप लोगो ने अक्सर देखा,पढा और सुना होगा। लेकिन ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब एक अधिकारी ही नहीं,पूरा विभाग किसी ठेकेदार के समर्थन में आंख मूंद कर खड़ा हो जाए। हम बात कर रहें है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग की। बीते दिनों जशपुर सन्ना मुख्य मार्ग पर स्थित मरेगा से मरगड़ा पहाड़ तक,1.90 किलोमीटर की सड़क को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। मीडिया रिपोर्ट में इस सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए,विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री एसएन साय से मामले पर चर्चा करने के लिए पहुँचे थे। अभी वे ईई साय से बात कर ही रहे थे कि विभाग के एक इंजीनियर साहब को ठेकेदार को फंसता हुआ देख कर तकलीफ हो गई और मर्यादा की सीमा लांघ कर पत्रकारों से दुर्व्यवहार करने लगे। मामले को बिगड़ता हुआ देख कर,ईई साय और इंजीनियर,दोनों कार्यालय से निकल गए। चलिए,बात आई गई हो गई। अब,कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की पहल के बाद ईई साहब,सड़क की गुणवत्ता को लेकर मीडिया से बात करने के लिए तैयार तो हुए,लेकिन,तकनीकी पहलू पर चर्चा करने से पहले ही ईई साहब ने लिखा हुआ एक पर्चा पढ़ कर,बिना जांच के ही ठेकेदार को क्लीन चिट दे दिया। क्लीन चिट देने की भी,साहब को इतनी हड़बड़ी थी कि जब पत्रकारों ने डामरीकृत सड़क के दोनों किनारों में मुरुम की जगह मिट्टी डाले जाने की शिकायत की तो उन्होंने बिना मौके का परीक्षण किए ही कह दिया आपकी बात का खंडन करता हूँ। जबकि,मौके पर काम कर रहे ट्रेक्टर चालक और स्थानीय ग्रामीण कैमरे में कह रहे हैं साहब ये मुरुम नही,यह तो मिट्टी है। चलिए,छोड़िए,बनने दीजिये सड़क को। साहब लोगो पर दबाव बहुत है,सड़क को लेकर। हो भी क्यो न,भाई अगले साल चुनव भी तो लड़ना है। हां,अगर पहली बरसात में सड़क धूल जाए,तो फिर मत कहना,पहले क्यो नहीं बताया?

Exit mobile version