Site icon Groundzeronews

*युवा महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन,पारंपरिक लोकनृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ भव्य आयोजन, विधायक रामपुकार सिंह हुए समापन समारोह में शामिल………….*

IMG 20211204 WA0192

IMG 20211204 WA0138[tps_title][/tps_title]

कांसाबेल । प्रदेशभर में चल रहे युवा महोत्सव कार्यक्रम जो विभिन्न खण्ड , जिला,राज्य स्तर के सम्पन्न होना है इसी क्रम में कांसाबेल विकास खण्ड के दो दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ । दो दिवसीय कार्यक्रम लोक कला सहित अनेक विधाओ ,विभिन प्रकार खेलो का आयोजन हुआ इसमें युवा पीढ़ी भारी उत्साह से भाग लिया । जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक पत्थलगांव श्री रामपुकार सिंह ठाकुर रहे।कार्यक्रम को डीएफओ श्री कृष्णा जाधव ,एसपी विजय अग्रवाल ,कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने सम्बोधित किया उसके पश्चात उपस्थित युवाओ व जनसमुदाय को विधायक रामपुकार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार युवाओ के प्रतिभाओ को निखारने के लिये युवा के युवा महोत्सव का करवा रही है जो सराहनीय व युवाओ के प्रतिभाओं को पहचान दिलाना हम सबका कर्तव्य है । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बीईओ संजीव सिंह ने किया । इस अवसर पर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ,एसपी विजय अग्रवाल ,डीएफओ कृष्णा जाधव , जनपद अध्यक्ष कमल भगत ,उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया , ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता ,ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव,हंसराज अग्रवाल महिंदो यादव,मयंक शर्मा मुकेश गुप्ता, रणजीत यादव,दिनेश राय मार्शल एक्का,सदाशिव यादव,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं,व जनप्रतिनिधियों , अधिकारीगण ,कर्मचारियों भारी संख्या युवाओ व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।

Exit mobile version