Site icon Groundzeronews

**जशपुर में ही फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स कर युवा इस क्षेत्र में बना सकेंगे कैरियर, कई कलाओं की भी दी जाएगी जानकारी, पढ़िए कैसे फ्री में करें ये कोर्स…*

IMG 20230708 WA0122

जशपुरनगर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के द्वारा संचालित 5 दिवसीय फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स का आयोजन 7 अगस्त से 11 अगस्त तक कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है।अब जिले के युवा जशपुर में ही फिल्म एप्रिसिएशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कैरियर का चुनाव कर सकेंगे। जिले के प्रतिभागियों के लिए आयोजित यह 5 दिवसीय कोर्स पूरी तरह निशुल्क एवं आवासीय होगा। प्रतिभागियों को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से आए प्रशिक्षकों के द्वारा फिल्में कैसे बनती हैं, सिनेमा इतिहास के चयनित विषय , फिल्मों के प्रकार- फीचर फिल्में, लघु फिल्में , एनिमेशन , डॉक्यूमेंट्री, फिल्म शैली में चयनित विषय, लघु फिल्म विश्लेषण, सामान्य स्क्रीनिंग आदि की जानकारी के साथ इससे संबंधित कलाएं सिखाई जाएंगी। संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के प्रतिभागियों जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक है तथा जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, के लिए यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। इसमें कुल प्रतिभागियों की संख्या 50 होगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में 4 अगस्त को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में स्क्रीनिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों के चयन में पत्रकार, यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स और डिजिटल कंटेंट्स पर कार्य करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे एवं जिला प्रशासन जशपुर के द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। आवेदन हेतु गूगल फॉर्म के माध्यम से लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है। यह गूगल लिंक जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवम हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों को उपलब्ध करा दिया गया है।इसके साथ ही विभिन्न न्यूज वेबपोर्टल में भी यह आवेदन का लिंक उपलब्ध है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक होगी। इच्छुक प्रतिभागी इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदित अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से सभी सूचनाएं दी जाएंगी।

Exit mobile version