Site icon Groundzeronews

*गांवों में जाकर युवा जला रहे देश प्रेम की अलख, मेरी माटी मेरा देश अभियान पर कर रहे नुक्कड़ नाटक, जानिए क्या है इसकी खासियत…*

IMG 20230812 WA0161

जशपुरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक नवीन कैंपेन ”मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत जशपुर के मनोरा तहसील में ‘ छत्तीसगढ़िया क्लाउड अ सोशिओ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन’ द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। जिसमें सोनू कुशवाहा, अभीराज साहू, आकर्ष उपाध्याय, अंकित शर्मा, देवानंद राम, छोटू सिंह, साक्षी आदि कलाकारों ने देश प्रेम की भावना के साथ प्रस्तुति दी। जशपुर जिले के विभिन्न तहसीलों में नुक्कड़ नाटक के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने की एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई है। डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय से वार्तालाप में यह पता चला है कि आज कुनकुरी और दुलदुला तहसील के गांवों में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के लिए कलाकारों को प्रशिक्षण दिया गया। ‘ छत्तीसगढ़िया क्लाउड अ सोशिओ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन’ ने पहले भी भारत के राष्ट्रीय स्तर के समारोह में अपनी नाट्‍य प्रस्तुति दी है तथा विगत कई वर्षों से संस्था द्वारा जशपुरवासियों के लिये कला के विभिन्न विषयों जैसे चित्रकला, नृत्य, संगीत, नाटक आदि पर कार्यशाला का आयोजन होता आ रहा है। जिससे बहुत सारे छात्र-छात्राएं, महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। आने वाले समय में संस्था द्वारा और प्रयास किए जाएंगे जिससे जशपुर में कला एवं संस्कृति का बेहतर वातावरण बन सके।

Exit mobile version