कांसाबेल। विकास खंड कांसाबेल मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कांसाबेल प्रांगण में बाल दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत उन्हें सायकल वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष कमल भगत, जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया,ब्लॉक अध्यक्ष पूनम गुप्ता ,ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी एव पंडित जवाहरलाल नेहरू व महात्मा गांधी के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प सुमन अर्पित कर किया शुभारंभ किया गया।इस मौके पर बी ई ओ संजीव सिंह शासन की योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामपुकार सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्न सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया ,जनपद अध्यक्ष कमल भगत ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही है,और आवागमन की दूरी की वजह से कई बालिकाएं शिक्षा के लिए पढ़ाई छोड़ देते हैं,जिसके लिए यह सायकल योजना बालिकाओं को स्कूल तक आने जाने के लिए बड़ी सुविधा मिल रही है,जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए उत्साह बढ़ रही है। बेटा हो या बेटी दोनों ही बराबर है आज बेटियां भी देश के प्रगति में कदम से कदम मिलाकर चल रही है।उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसको लेकर उन्होंने जमकर सराहना की,साथ ही कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सदस्य रामभगत अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि शर्मा, जिला सचिव हंसराज अग्रवाल,ललित जैन, मारशेल एक्का,सालिक राम पारीक, मुकेश गुप्ता ,अभिमन्यु सिदार, नरेंद्र प्रसाद ,अधिश्वर साय, अमृत टोप्पो,टिंकू बंसल,शमीमउद्दीन खान,दिनेश राय, अंकित गोयल, बीइओ संजीव सिंह ,संस्था के प्राचार्य ओ. ख़लखो समस्त स्टाफ समेत भारी सँख्या छात्राओं की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन धनवंत यादव ने किया ।
