Chhattisgarh
*ई रिक्शा पाकर 67 वर्षीय बुजुर्ग टीबुल राम के चेहरे पर खिली मुस्कान, सीएम साय का जताया आभार,दस वर्षीय मासूम दिव्यांका के उपचार की व्यवस्था करेगी चिरायु टीम,सीएम कैम्प कार्यालय की पहल से जरूरतमंद लोगो को मिल रही है तत्काल सहायता*
Published
5 months agoon
जशपुरनगर। साहब मै काफी परेशान था।दोनों पैर खराब होने के कारण चलने फिरने में कठिनाई होती है।इसलिए मै घर में ही बैठा रहता था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से ई रिक्शा दिलवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने इसे उपलब्ध करवा कर मेरी बड़ी परेशानी दूर कर दी है।अब मै आसपास रहने वाले अपने स्वजनों और मित्रो से मिलने के साथ घर का छोटा काम भी कर लेता हूं। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभारी हूं। निशुल्क ई रिक्शा मिलने के बाद बगिया निवासी 67 वर्षीय टेबुल राम ने उक्त बातें कही। टेबुल राम कि तरह ही गुरूवार को केरसई निवासी 34 वर्षीय दिव्यांग गुरुदेव राम को रिक्शा और इसी गाँव के 70 वर्षीय बुजुर्ग संतन साय को श्रवण यंत्र दिया गया। सड़क दुर्घटना में दोनों पैर गंवा कर दिव्यांग हुए 47 वर्षीय नंद कुमार को कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का आश्वाशन सीएम कैम्प ने दिया है। कान में चोट लगने से श्रवण बाधित 34 वर्षीय श्रवण गुप्ता जशपुर निवासी को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया।जन्म से चलने फिरने में हो रही परेशानी से जूझ रहे 10 वर्षीय दिव्यांक खलखो का उपचार कराने के लिए चिरायु टीम को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम विष्णुदेव साय के निज निवास को छत्तीसगढ़ सरकार ने सीएम कैम्प का दर्जा दिया है। यहाँ आयोजित होने वाले जनदर्शन में जशपुर सहित अन्य जिलों से भी लोग अपनी मांग और समस्या लेकर पहुंचते हैँ। इन आवेदनो का प्राथमिकता से निराकरण किया जाता है। सीएम कैम्प कार्यालय ने हेल्प नंबर 07764–250061, 07764– 250062 पर भी कॉल करके प्रदेश भर के लोग लाभन्वित हो रहे हैँ।