Jashpur
*सरस्वती शिशु मंदिर दोकड़ा में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस, बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति……..*
Published
11 months agoon
दोकड़ा।पूरे देश भर में गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।सरस्वती शिशु मंदिर दोकड़ा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ बनाया गया ,संस्था के अध्यक्ष महेश शर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में बसंत वर्मा मुख्य अतिथि रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में समस्त ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की खूब प्रशंसा भी की। विद्यालय के कार्यक्रम में ग्रामवासी भी पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लिए ग्रामीणों द्वारा रंगारंग करमा नृत्य की प्रस्तुति दी बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, जिला सचिव बुधनाथ भगत, समिति व्यवस्थापक दमयंती शर्मा , कोषाध्यक्ष ,उदय शंकर चौधरी सदस्य संतोष प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष देवदत्त सिंह,आलेश्वर भगत , प्रभु राम कुमावत , गोपनारायण सिंह, बलराम भगत ,प्रधानाचार्य नंदकुमार चक्रपाणि एवं आचार्य दीदी सहित भारी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।