जशपुरनगर। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मित्तल,जशपुर के नए कलेक्टर होगें। वर्तमान में वे जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व सम्हाल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने सोमवार को 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है,उसमें जशपुर भी प्रभावित हुआ। जारी किए गए आदेश में जशपुर के वर्तमान कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को पाठय पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी दी गई है। जारी किए गए आदेश में राज्य सरकार ने इस पद को अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने के दिनांक से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के समकक्ष घोषित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में आईएण्एस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल की सुगबुगाहट बीते कुछ दिनों से लगातार चल रही थी। कयास लगाया जा रहा था कि प्रस्तावित कलेक्टर कांफ्रेंस के बाद,यह सूची जारी होगी। लेकिन,राज्य सरकार ने सोमवार को अचानक यह सूची जारी कर,सबको चौंका दिया है।

