IMG 20221015 WA0193

*जशपुर की वरिष्ठ समाज सेविका सपना बनर्जी का निधन…शोक में डूबा जशपुर,कल 9 बजे निकाली जायेगी अंतिम यात्रा..जानिए कौन थी यह समाजसेविका…*

 

जशपुरनगर:- जशपुर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सपना बनर्जी का आज दिनांक 15 -10-2022 को दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल जशपुर में निधन हो गया ।कल प्रातः 9 बजे उनकी शवयात्रा सन्ना रोड स्थित उनके घर से मुक्तिधाम कालेज रोड जाएगी ।श्रीमती सपना बनर्जी श्री विमल बनर्जी की धर्मपत्नी थी ।उनकी उम्र 72 थी ,वे लगभग 10 वर्षों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। श्रीमती बनर्जी राष्ट्र सेविका समिति प्रान्त कार्यवाहीका तथा कल्याण आश्रम की सक्रिय सदस्य थीं तथा जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती थीं ।

-->