IMG 20221119 134333

*Breking jashpur:-जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के दूसरे ही दिन,शिक्षा के मंदिर की आई ऐसी शर्मनाक तस्वीर, शिक्षा के मंदिर को बनाया,मयखाना.. शिक्षक की करतूत,नाबालिक छात्र को स्कूल में बैठाकर किया,शराबखोरी,बीईओ ने कहा जांच कर करेंगे कार्यवाही,जिले के इस स्कूल का मामला…!*

 

 

कोतबा,जशपुरनगर:-.(सजन बंजारा,मयंक शर्मा की रिपोर्ट)  शिक्षा विभाग को शर्मशार करने वाली,तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.जिले के पत्थलगांव विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत रोकबहार के आदर्श प्राथमिक शाला सुकबासु पारा में अनुकंपा नियुक्ति में पदस्थ शिक्षक गौरी शंकर भगत का शोसल मीडिया में कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है.जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि उक्त शिक्षक द्वारा शिक्षा के मंदिर में स्कूली नाबालिक छात्रा को बगल में बैठाकर शराबखोरी किया जा रहा है।
ग्राउंडजीरो ई न्यूज इस तस्वीर की पुष्टि नही करता लेकिन जिस तरह विद्यालय में बैठकर नाबालिक बालिका के साथ जो तस्वीरें शोसल मीडिया में वायरल हो रहीं हैं.उससे शिक्षा विभाग की खूब किरकिरी हो रही हैं।

जिले भर में अब तक दर्जनों लोगों से अधिक शिक्षकों पर स्कूल समय में शराबखोरी के मामले में निलंबन की कार्यवाही हो चुकी है.
जिसे देखते हुये जिला शिक्षाधिकारी ने शपथपत्र लिखवाया गया है कि कोई भी शिक्षक स्कूली समय में शराबखोरी कर नहीं आये.लेकिन उनके आदेश और शपथपत्र के निर्देश जारी करने के दूसरे दिन ही शराबखोरी के मामले उजागर हुआ है।

मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षाधिकारी धनीराम भगत ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है.स्कूल समय में बालिका के साथ स्कूल में बैठकर शराबखोरी करना नियमों के विपरीत है।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस गंभीर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

-->