IMG 20221214 WA0163

*big breking jashpur:– शादी का झांसा देकर युवती से दैहिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, दूसरे राज्य भागने के फिराक में था आरोपी की मौके पर पहुंच गई पुलिस ………….*

 

बागबहार। नाबालिग युवती को शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करने का मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।मामला जिले के बागबहार थाना क्षेत्र के कोतबा चौकी अंतर्गत कोल्हेंन झरिया की घटना है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिवशंकर चौहान पिता सियाराम चौहान 21 वर्ष ग्राम कोल्हेंनझरिया के द्वारा गाँव के ही नाबालिग युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाते हुए छः माह तक दैहिक शोषण करता रहा जब नाबालिग युवती सात माह की गर्भवती हो गई तो पीड़ित युवती ने आरोपी को शादी करने को कही पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया तथा आरोपी दूसरे राज्य फरार हो गया,पीड़िता ने जब परिजनों को इस बात की जानकारी दी तो परिजनों ने 1 नवम्बर को कोतबा चौंकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराया,पुलिस मामले को विवेचना में लेते हुए आरोपी की लगातार पत्तासजी कर रही थी।इसी बीच मंगलवार को मुखबिर से सुचना मिली कि आरोपी अपने गाँव आया हुआ था और फिर से दूसरे राज्य भागने के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन में था,जिस पर पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376,363,366,(2)(N)पॉस्को एक्ट 4,6 के तहत कार्यवाही करते हुए न्याययिक रिमांड में ले कर जेल भेज दिया गया।इस पुरे मामले में थाना प्रभारी वंशनारायन शर्मा,ए.एस.आई जयनंदन मारबल, प्रधान आरक्षक किशोर कुजूर,आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, दिनेश यादव,आकाश कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

-->