Jashpur
*राजनीति:– “मोर आवास मोर अधिकार” अभियान को लेकर “डीडीसी सालिक साय” पहुंचे ग्रामीणों के बीच, कहा कांग्रेस सरकार की उदासीनता से नहीं बने गरीबों के पक्के मकान………………..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।प्रदेश भर में भाजपा द्वारा चलाई जा रही है मोर आवास मोर अधिकार अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, गांव गांव कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरस रहे हैं।सोमवार को इस अभियान का के तहत जिला पंचायत सदस्य सालिक साय पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के खाड़ामाचा गांव पहुंचे।ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। श्री साय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की चुनावी घोषणा पत्र को दिखाकर ग्रामीणों से फीडबैक लेते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार की 4 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन एक भी वादा निभा नहीं पाई,बल्कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार जब से आई है महिला असुरक्षित महसूस कर रहे हैं,लूट, बलात्कार,हत्या जैसे अपराध बढ़ गए हैं,वही भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर पहुंच गई है।श्री साय ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से लाखों गरीब परिवार के प्रधानमंत्री आवास नहीं बने।आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसी निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंककर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा राज्य मे बैठी भूपेश बघेल की लबरा सरकार की विफलताओ को आम जनता तक पहुँचाना है और आगामी चुनाव मे हमे छत्तीसगढ़ मे भाजपा का परचम लहराना है तो सबसे पहले अपने अपने बूथ को मजबूत करना होगा और टीम वर्क की भावना से कार्य करना होगा।इस मौके पर कन्हाई यादव,संजय अग्रवाल, सुरेश यादव,पुरंदर यादव, लिंगराज यादव, रविशंकर यादव, हेमन्त, कैलाश नाग, निर्जला नाग सरपंच,कमला यादव उपसरपंच, महेश्वर,लोचन,सुखवीर,ओमप्रकाश,पुषानंद,दशरथ,बलराम,संजय, गुरुचरण, मुन्ना नाग,भूषण वैष्णव, बालेश्वर, देवनाथ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।