Jashpur
*big breking jashpur:– प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के निरीक्षण के बाद कलेक्टर पहुंचे तहसील कार्यालय, राजस्व प्रकरणों का ऑनलाइन अपडेट नहीं होने से जताई नाराजगी,तहसीलदार को नोटिस जारी करने दिए निर्देश………..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज कांसाबेल विकास के तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण और बटाकन सीमांकन नामांतरण रिकार्ड दुरूस्ती करण आय जाति निवास और राजस्व के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर सभी प्रकरणों का आनलाइन अपडेट करने के निर्देश दिए हैं इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर की साफ़ सफाई व्यवस्थित नहीं होने और राजस्व के प्रकरण आन लाइन नहीं होने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है और संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने तहसीलदार सूर्य कांत साय को कड़ी हिदायत देते हुए व्यस्था में सुधार लाने और आफ लाइन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर आनलाइन करने के सख्त निर्देश दिए हैं और राजस्व प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए कहा है