Uncategorized
*साहब,हम धूल से परेशान है,हमें इस समस्या से मुक्ति दिलाईये,.कलेक्टर डॉ रवि मित्तल का रास्ता रोक,ग्रामीणों ने लगाई गुहार,साथ ही दे दी ऐसी चेतावनी,……………..पढ़िये जिले में चल रहे सड़क समस्या से जुड़ी यह खबर?*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। साहब,हम धूल से परेशान हैं एनएच या तो सड़क बनवा दीजिए या फिर धूल से मुक्ति दिलवा दीजिए। जिले के दौरे पर निकले कलेक्टर डा रवि मित्तल का रास्ता रोक कर,ग्रामीणों ने कुछ इसी अंदाज में अपना दर्द उन्हें बताया।लंबे समय से धूल,कीचड और गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क पर पानी का छिड़काव न होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी है। दरअसल,कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम चेटबा के ग्रामीण,अधूरे सड़क में उड रहे धूल के गुबार से खासे हलाकान हैं। कलेक्टर डा मित्तल को ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से उड़ रहे धूल से घर में रखे हुए समान और खाद्य सामग्री बर्बाद हो रहे हैं। यहा तक कि घर में रखे हुए कपड़े भी खराब हो रहें हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर डा मित्तल से सड़क निर्माण कार्य पूरा होने तक,पानी छिड़काव कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने इस मांग को पूरा करने के लिए दो दिन का समय मांगा है। जानकारी के लिए बता दें कि कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग का पत्थलगांव से कुनकुरी के बीच का हिस्सा,बीते 8 साल से निर्माणाधीन है। निर्माण कंपनी के वित्तिय संकट में फंस जाने से,इस निर्माण में तकनीकि पेंच फंस गया है। यह पेंच कब और किस तरह पूरा होगा? यह बताने की स्थिति में फिलहाल कोई नहीं है।