1 orig 2 2

*”प्रदेश की कांग्रेस सरकार” पर “डीडीसी सालिक साय” ने लगाया गंभीर आरोप,कहा “बिजली बिल हाफ” का सपना दिखाने वाली सरकार गरीबों को थमा रहे हैं “हजारों का बिल”,”मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम में पहुंचे “डीडीसी साय” ने कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना …………*

जशपुरनगर।प्रदेश की जनता को बिजली बिल हाफ योजना का सपना दिखाने वाली कांग्रेस की सरकार गरीबों को महीने में लाखों का बिल थमा रही है,यहां की जनता को लोक लुभावन वादे कर कांग्रेस सरकार ने उनसे छलावा की है।उक्त बातें डीडीसी सालिक साय ने आज पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के द्वारा के दौरान मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत ग्रामीणों को अपने संबोधन में कही।गुरुवार को मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत जिला सह प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय पत्थलगांव विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल के सुखरा पारा , मुड़ेकेला,सुसडेगा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।यहां अपने संबोधन में श्री साय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने चुनाव में 36 वादे की घोषणा पत्र जारी की थी,लेकिन एक भी वादा निभा नहीं पाई,बल्कि प्रदेश में शराबखोरी,लूट,भ्रष्टाचार,हत्या, बलात्कार जैसे अपराध चरम सीमा तक पहुंच गई।इसे रोकने में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल रही।उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से आज जिले में 93 हजार से अधिक गरीबों का पक्के मकान नहीं बन पाया।उन्होंने कहा की भाजपा गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, बीएल भगत,यशपाल बंजारा, जयप्रताप सिंह,हेमंत बंजारा,भुवनेश्वरी बेहरा, भारती शर्मा, सुखमनी बाई,विनय शुक्ला,लिंगराज ,देवलाल,भूषण वैष्णव,देवनाथ साय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

-->