Crime
*सरोकार:- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पर जहां एसपी ने पुलिस बल को किया सम्मानित, वहीं युवा नागरिकों की टीम भी गुलदस्ता लेकर पहुंची थाने, कहा कार्यवाही से पस्त होंगे अपराधियों के हौशले, जानिये क्यों मिला आस्ता और कुनकुरी पुलिस को सम्मान और इनाम…..*
Published
3 years agoon
आस्ता/जशपुर। थाना-आस्ता के अपराध क्रमांक 33/21 धारा 302, 34 भादवि. के प्रकरण में अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घण्टे के भीतर थाना-आस्ता पुलिस टीम द्वारा सुलझाने पर जहां पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ एवं ‘‘नगद ईनाम’’ से पुरस्कृत किया गया। वहीं समाजिक सरोकार से जुड़े स्थानीय युवाओं ने भी आस्ता पुलिस को सम्मानित करते हुए बधाई एंव शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि पुराने रंजिश को लेकर हुई हत्या में 48 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी को थाना आस्ता पुलिस ने सुलझाया। जिसके बाद आस्ता थाना प्रभारी दुखराम भगत एवम सभी टीम का स्वागत गुलदस्ता देकर किया गया और सभी टीम को बधाई भी दिया गया। आस्ता थाना की पूरी टीम का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी दुखराम भगत जी से शिव समिति आस्ता के सभी सदस्य मिलकर आस्ता में हुए डबल मर्डर का भी जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा गया ।
आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी आस्ता उ.नि. दुखराम भगत, स.उ.नि. रघुसाय पैंकरा, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, आर. 378 विनोद तिर्की, आर. 294 लेबिट कुजूर, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 590 उकिल साय आर.741 दिनेस्वर राम,आर.451 जगनारायण,सहायक आर.05 सुमन टोप्पो का इस अंधी हत्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस गुत्थी को सुलझाने से अपराधियों के मन में बहुत बड़ा डर बैठ जाएगा और आगे ऐसी अप्रिय घटना करने से पहले अपराधियों को सोचना पड़ेगा। आस्ता शिव समिति ने इस कार्यवाही और निष्पक्ष जांच के लिए पूरी आस्ता पुलिस बल का धन्यवाद किया। इस दौरान पंकज कुमार जायसवाल, जितेंद्र मंडल, अर्जुन सिंह, रामदास यादव, रविशंकर बड़ाईक , गौतम यादव,मिलन शाही,सौरभ मंडल, विजय तिवारी, अंधरझर सरपंच सुरजन राम एवम अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार थाना-कुनकुरी के अपराध क्रमांक 118/21 धारा 457, 380 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 119/21 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में चोरी गई लगभग 05 लाख रूपये की सोने-चांदी के जेवरात बरामद करते हुए आरोपी अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजने में थाना कुनकुरी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ एवं ‘‘नगद ईनाम’’ से पुरस्कृत किया गया।
थाना-आस्ता जिला जशपुर के अपराध क्रमांक 33/21 धारा 302, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने पर थाना-आस्ता पुलिस टीम नेतृत्वकर्ता राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-जशपुर को ‘‘प्रशंसा पत्र’’ एवं उप निरीक्षक दुखराम भगत थाना प्रभारी आस्ता, स0उ0नि0 रघुसाय पैंकरा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 274 त्रिनाथ यादव, आरक्षक क्रमांक 378 विनोद तिर्की, आरक्षक क्रमांक 294 लेबिट कुजूर, आरक्षक क्रमांक 350 हेमंत कुजूर, आरक्षक क्रमांक 590 उकिल साय को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ एवं ‘‘नगद ईनाम’’ से पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार थाना-कुनकुरी जिला-जशपुर के अपराध क्रमांक क्रमांक 118/21 धारा 457, 380 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 119/21 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में चोरी गई लगभग 05 लाख रूपये की सोने-चांदी के जेवरात बरामद करते हुए आरोपी अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजने में थाना कुनकुरी पुलिस टीम उप निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी कुनकुरी, स0उ0नि0 मानेष्वर साहनी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 354, आरक्षक क्रमांक 521 प्रमोद रौतिया, आरक्षक क्रमांक 430 जितेन्द्र गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 603 गणेश यादव, आरक्षक क्रमांक 655 मनोज एक्का एवं नगर सैनिक क्रमांक 150 अजय श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा ‘‘प्रषस्ति पत्र’’ एवं नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।