IMG 20220107 150049

*big breking jashpur:–कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने शिकायत मिलते ही तहसीलदार को हटाया,जारी किया आदेश,प्रदीप राठिया होंगे यहां के प्रभारी तहसीलदार………..*

 

जशपुरनगर।कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने शिकायत मिलने के बाद बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह को हटा दिया है।उन्हें बागबहार उप तहसील भेजा गया गया है।अब बगीचा में प्रदीप राठिया होंगे प्रभारी तहसीलदार गौरतलब है की बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह के खिलाफ दर्जनों शिकायत मिली थी।शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए हटा दिया गया है।

IMG 20230131 093210

-->