Chhattisgarh
*ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज,डीडीसी सालिक साय ने किया शुभारंभ, कहा खेल से मिलती है खिलाड़ियों को अनुशासन की सीख…………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।यहां के कोटानपानी में ग्राम स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ।इस मौके पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सालिक साय मौजूद रहे।श्री साय का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया,साथ ही अपने उद्बोधन में आयोजन समिति की सराहना करते हुए उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत देते हुए कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को अनुशासन की सीख मिलती है।साथ ही ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को खेल में अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलता है।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दोकड़ा एवं झारमुड़ा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दोकड़ा के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 82 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।दोकड़ा टीम की ओर से सबसे अधिक सरोज यादव ने 45 रन बनाए,जिसमें तीन बड़े बड़े छक्के एवं दो चौके शामिल है।लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारमुडा के बल्लेबाजों ने दोकड़ा के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए,गेंदबाज सरोज यादव ने बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।और 69 रन ही बना सकी।इस तरह से दोकड़ा की टीम ने 13 रन से झरमुडा को हराकर उद्घाटन मैच अपने नाम किया।सबसे अधिक रन एवं विकेट लेने वाले सरोज यादव को मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 21 हजार,द्वितीय पुरुस्कार 11 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी का इनाम रखा गया है।इस मौके महादेव यादव,मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी,भूषण वैष्णव भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष,जगत भगत,गौतम यादव,भंवर राम, रामप्रसाद यादव,निर्मल दास, राजकुमार साय,लवकुश यादव,मुनीचंद यादव,शिवा साने, खगेश्वर यादव,कमलेश भगत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।