Chhattisgarh
*big breking jashpur:– पीकअप वाहन में मवेशी तस्करी कर रहा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 10 रास मवेशी एवं पीकअप वाहन जप्त………….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।पिकप वाहन में मवेशी की तस्करी कर रहे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आरोपी के कब्जे से 10 रास मवेशी एवं पिकप वाहन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ पशु अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.02.2023 को चौकी दोकड़ा में ग्रामीणों से सूचना मिली की दोकड़ा रखात जंगल में एक पीकअप वाहन तेजी से दोकड़ा की ओर से बंदरचुंआ की ओर जा रहा है, पीकअप वाहन जंगल के पास पहुंचने पर उक्त वाहन के चालक ने पीकअप वाहन को जंगल में खड़ा कर वहां से भाग गया।उक्त सूचना पर तत्काल चौकी दोकड़ा से पुलिस स्टाॅफ ने मौके पर जाकर देखे कि उक्त वाहन के ट्राली में 10 नग मवेशियों को बांधकर रखा गया था जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उतारा गया एवं उक्त वाहन का चालक जो जंगल में छिपा था उसे घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम हसनैन राजा बताया एवं उक्त मवेशियों को झारखंड प्रांत की ओर ले जाना बताया। आरोपी का कृत्य छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. की धारा 4, 6, 10 का अपराध घटित करना पाये जाने पर *आरोपी हसनैन राजा उम्र 27 साल निवासी साईंटागरटोली चौकी लोदाम* को दिनांक 03.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने में स.उ.नि. टी.आर. सारथी, प्र.आर. 27 सुधीरचंद तिग्गा, प्र.आर. 38 लक्ष्मण भगत, आर. 23 मुकेश कुमार, आर. 719 कुलकांत हंसरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।