IMG 20230304 125920

*सरोकार:–सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन,इतने लोगों ने किया एक साथ रक्तदान………….*

कांसाबेल।तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में कुल 16 लोगों ने रक्तदान किया।बीएमओ संध्या रानी टोप्पो ने कही कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है।उन्होंने कही कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए।आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताई की 16 मार्च को फिर से यहां शिविर आयोजित किए जाएंगे,जहां नगर के समाजसेवी सहित अन्य लोग भी रक्तदान कर सकते हैं।इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। सायं तक चले रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्तदान हुआ।इस मौके पर बीएमओ संध्या रानी टोप्पो, बीपीएम ज्ञान महंत,अमन सिदार,नवीन कुमार चक्रेश सहित जिला ब्लड बैंक टीम जशपुर के कर्मचारी मौजूद रहे।

-->