Connect with us
ad

Jashpur

*हमें ईश्वर निहित ऐश्वर्य की प्राप्ति हेतु प्रयास करना चाहिए -गुरुपद बाबा संभव राम,कोरोना काल के बाद युवाओं में बढ़ते हृदयघात के बचाव हेतु चिकित्सा शिविर में प्राथमिक उपचार के रूप में रोगियों को बताया गया सीपीआर देने की विधि…..*

Published

on

InShot 20230317 192154272

 

जशपुरनगर। अघोरपीठ वामदेव नगर गम्हरिया आश्रम जशपुर में गत 15 एंव 16 मार्च को अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल चरण पादुका एवं शिवलिंग स्थापना का चौबीसवां वार्षिकोत्सव सोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर आम जन के सेवार्थ दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था । कार्यक्रम 15 मार्च बुधवार को प्रातः 8:20 बजे प्रारंभ हुआ । माँ भगवती एवं बाबा कीनाराम जी के मंदिर पर पूजन आरती पश्चात पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी द्वारा अघोरेश्वर महाविभूति स्थल पर पधार कर विधिवत पूजन व आरती पश्चात 24 घंटे का “अघोरान्ना परो मंत्र नास्ति तत्वम गुरौः परम्” महामंत्र का कीर्तन प्रारंभ किया गया । पूज्यपाद ने स्वयं महाविभूति स्थल की परिक्रमा कर कीर्तन का शुभारंभ किया । • तत्पश्चात् भक्तों एवं श्रद्धालुओं की टोलियां दो – दो घंटे के अंतराल पर पाली बदल – बदल कर कीर्तन करती रहीं । कीर्तन अगले दिन सुबह 9 : 00 बजे पुनः पूज्यपाद द्वारा महाविभूति स्थल पर पूजन आरती के पश्चात समाप्त किया गया । आरती पश्चात् कर्नल रामचन्द्र नाथ शाहदेव जी द्वारा सुमधुर स्वर में “ब्रम्हानंदम् परम् सुखदम्” का पाठ किया गया । इसके पश्चात् शाखा रांची के युवाओं द्वार गुरू वंदना की गयी फिर श्री उदय नारायण पाण्डेय जी द्वारा पवित्र सदग्रंथ का पाठ किया गया जिसे सभी उपस्थित भक्त व श्रद्धालुओं ने शांति से बैठकर श्रवण किया तत्पश्चात् श्री नवीन श्रीवास्तव रांची के संचालन में गोष्ठी प्रारंभ हुई । सर्वप्रथम श्री जसवंत नाथ शाहदेव जी द्वारा मंगलाचरण किया गया फिर डॉ . सत्येन्द् र कुमार सिंह , डायरेक्टर दिल्ली एपेक्स आई.ए.एस. फांउडेशन नई दिल्ली , श्री सुभाष शर्मा जी पूर्व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमिटी , छ.ग. एंव डॉ आर . के . सिंह वरिष्ठ सर्जन अम्बिकापुर द्वारा अपने – अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये गए । डॉ आर . के . सिंह जी ने वर्तमान समय में अचानक हाने वाली हृदयघात से होने वाली मौत को टालने हेतु सीपीआर आदि के बारे में विस्तृत से बताया । तत्पश्चात् पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी का आशीर्वचन प्रारंभ हुआ । अपने आशीर्वचन में उन्होनें सभी भक्तजनो को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग बार – बार परम पूज्य अघोरेश्वर के विचारो को पढ़ते है सुनते है तो उनका अनुशरण भी करना चाहिए । आज के समय में जो माहौल है कि हमारी संस्कृति पर आघात किया जा रहा है परंतु माया और मोह में पड़कर अपने कर्त्तव्यों का परिपालन सम्यक रूप से नहीं कर पा रहें है । हमारा अंहकार हमें खुद से दूर लेता जा रहा है और हम क्षणिक आनंद देने वाले आकर्षणों के पीछे पड़कर अपना मूल स्वरूप भी खोते जा रहे है और हम ऐश्वर्य के पीछे भाग रहें है ईश्वर के पीछे नहीं , जबकि हमको जानना चाहिए कि अगर हम हम ईश्वर को प्राप्त करेंगे तो ऐश्वर्य अपने आप आ जायेगा । इसलिए हमें ईश्वर निहित ऐश्वर्य की प्राप्ति हेतु प्रयास करना चाहिए क्योंकि
” राम देत को देत हर कोई राम प्रसन्न तो प्रसन्न हर कोई कुदृष्ट तो कुदृष्ट हर कोई “

इसलिए इस राम मय संसार में हम उस ईश्वर निहित ऐश्वर्य की कामना करें क्योंकि ईश्वर को प्राप्त करने से ऐश्वर्य तो स्वयं ही आ जाएगा । कहा भी गया है “ले राम का नाम जिसमें है जगत का खेला” इसके पश्चात उन्होने स्वात्माराम आत्मा राम का कीर्तन पाठ कराया । गोष्ठी के अंत में गम्हरिया आश्रम के श्री समीर सहाय जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया । गोष्ठी उपरांत ग्राम सोगड़ा द्वारा मनोहारी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके उपरांत श्री गंगा सागर सिंह जी द्वारा लोक गायको द्वारा मधुर एवं आकर्षक लोकगीतो का कायक्रम प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा जनकल्याणार्थ दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था । शिविर का शुभारंभ 15 मार्च को प्रातः 10 बजे पूज्यपाद गुरूपद बाबा जी द्वारा अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर पूजन आरती पश्चात नारियल फोड़कर किया गया । शिविर में अनेक राज्यों के सुविख्यात चिकित्सक उपलब्ध थे । उसमें प्रमुख रूप से डॉ . सुधीर सिंह , धनबाद , डॉ एस . एन . सिन्हा , रांची डॉ . अनिल सिंह अम्बिकापुर , डॉ . सुधाकर त्रिगुनायत , रांची , डॉ . अर्पण अम्बिकापुर , जनरल फिजिशियन , डॉ रंजन नारायण रांची हृदय रोग विशेषज्ञ , डॉ आर . के . सिंह अम्बिकापुर , डॉ रोहित सिंह , रांची , डॉ . संजय सिंह , प्रयागराज डॉ विवेक सिंह वाराणसी सर्जन , डॉ यू.पी. सिंह , शिशु रोग विशेषज्ञ , प्रयागराज , डॉ बी . एन . राय . नेत्र रोग विशेषज्ञ , डिहरी आनसोन , डॉ एस . पी . सिह प्रयागराज , डॉ वैभव सिंह वाराणसी , दंत रोग विशेषज्ञ के साथ डॉ अनिल सिंह , डॉ के . के सिंह वाराणसी , डॉ . उपेन्द्र सिंह सासाराम , डॉ . राजेश पाण्डेय कोलकाता , होमियोपैथ एवं डॉ विश्व रतन एक्यूपंचर विशेषज्ञ के साथ – साथ डॉ . अर्पणा सिंह , स्त्री रोग विशेषज्ञ , अम्बिकापुर , डॉ दीप्ति , मानसिक रोग विशेषज्ञ बिलासपुर , डॉ विजय प्रताप सिंह एंव डॉ उत्पल सहाय आस्टियोपैथ के साथ नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य वैकुण्ठ नाथ पाण्डेय , वाराणसी एंव आयुषी साहू डायटीशियन शिविर में मरीजों को निःशुल्क परीक्षण हेतु उपलब्ध 1 शिविर दोनो दिनों में कुल 1940 मरीजो को निःशुल्क परीक्षणोंपरांत दवाइयाँ प्रदान की गयी । शिविर में मरीजों के रक्त परीक्षण एवं ई.सी.जी. की भी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध थी । 16 मार्च की रात्रि को देर तक भक्तों द्वारा भजन – कीर्तन प्रस्तुत किया गया ।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*