IMG 20230323 WA0090

*Breking jashpur:-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रिन्युअल कार्य से ग्रामीणों में उत्साह,बेहतर आवागमन की मिली सुविधा, विभाग के देखरेख में गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा कार्य..!*

 

जशपुरनगर:-10 वर्षों पहले बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जर्जर हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.हालात ऐसे थे कि जगह जगह गड्ढों में सड़क तब्दील हो गई थी.
ग्रामीणों के लगातार मांग के बाद पुनः कार्य को स्वीकृति मिलने से जिले के बगीचा विकाशखण्ड के साहिढांड से घाटतरी तक 15 किलोमीटर सड़क का रिन्युअल कार्य अधिकारियों के देखरेख में गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है.जिससे ग्रामीणों में हर्ष देखने को मिल रहा है.ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया गया था कि पूर्व में बने सड़क निर्माण दस वर्ष हो चुका था डामर की सतह खराब हो चुका था जिसकी मरम्मत करना आवश्यक हो गया था।

-->