Uncategorized
*आरबीआई की नई गाईडलाइन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान,कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को किया जागरुक …..*
Published
2 years agoon
मनोरा। आज दिनांक 26/03/ 2023 कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए RBI.द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया l कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें l कैशपार प्रतिवर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में माननीय श्रीमान रामनाथ राम -सहायक उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी- मनोरा एवम माननीय राजेश कुमार सोनी ARO. (Cashpor)द्वारा सदस्यों को जागरूक किया गया l इस आयोजन में लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थित थे और इस आयोजन में सभी सदस्याओं ने भी बराबर का भाग लिया l कैशपार माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्याओं के जलपान और आने- जाने का भी व्यवस्था किया था l इस आयोजन को सफल करने में ARO. राजेश कुमार सोनी, BM. रवि रंजन शर्मा, HESM. वसीम हाशमी तथा all staff (प्रियंका, लक्ष्मी, बुधमनी, संजय, नीलेश) का बहुमूल्य सहयोग अत्यंत सराहनीय था l