जशपुरनगर।आज जिले के बगीचा क्षेत्र के समारबाहर में एक ही परिवार के पहाड़ी कोरवा दंपती एवं मासूम बच्चों की पेड़ में लटकते हुए लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई,वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घटना का कारण पता लगाने में जुटी हुई है।इस पुरे मामले में अब भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव,सांसद गोमती साय,राजा रणविजय सिंह जूदेव,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं कृष्ण कुमार राय के मार्गदर्शन में जांच टीम गठित कर दी है,इस टीम में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी राम,सावन राम,केशव यादव एवं पंडरापाठ महामंत्री देवलाल भगत टीम शामिल हैं,वहीं घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया की घटना का कारण को पता लगाने के लिए यह जांच टीम उनके परिजनों से मुलाकात करेगी।