IMG 20230408 WA0146

*सहायक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं होने से शिक्षकों में बढ़ रही है आक्रोश,12 वर्षों से कला संकाय के शिक्षक पढ़ा रहे है,गणित,विज्ञान एवं अंग्रेजी,प्रमोशन से वंचित सहायक शिक्षकों ने रखी यह मांग………*

 

जशपुरनगर। छ. ग.सहायक शिक्षक फेडररेशन के प्रांत अद्ध्यक्ष मनीष मिश्रा एवम प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर ने शासन- प्रशासन से मांग की है कि विगत 12 वर्षों से कला के शिक्षकों के द्वारा युक्तियुक्तकरण से गणित, विज्ञानन ,अंग्रेजी विषय को विकल्प के रूप में लेकर मिडिल, हाई स्कूलों में अद्ध्यापन करवाई जा रही है, जबकि विषय विकल्प से भरे पद को छ. ग.(पं) एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन के *पत्र क्रमांक 22/2016/582 नया रायपुर दिनांक 19/10/2016/582 के संदर्भ में आदेश जारी किया गया था*, की वैकल्पिक रूप से पदस्थ शिक्षकों के पद को रिक्त मानते हुए मूल विषय शिक्षकों को पदोन्नति पत्र होने पर पदोन्नति दी जाये,इस पर कई बार पत्र व्यवहार भी किया गया, पर आज तक इस पर कोई सार्थक पहल नही किया गया, आज 12-14 वर्षों से मूल विषय के शिक्षक पदोन्नति से वंचित है, क्योंकि अभी भी विषय विकल्प लेकर अद्ध्यापन कराई जा रही शिक्षकों की मूल विषय छुपाकर जानकारी दी जा रही है, और पदों को भरा हुआ बताया जा रहा, जिससे हमारे हजारों सहायक शिक्षकों का पदोन्नति नही हो पा रहा, संघ मांग करती है कि विकल्प में यदि शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, तो मिडिल, स्कूल में सीधी भर्तियों पर रोक लगाई जाए, और मूल विषय शिक्षकों को पहले विकल्प के शिक्षकों के स्थान पर रिक्त मानते हुए, पदोन्नति दी जाए, यदी शिक्षा विभाग यह नही कर सकता तो, आज प्रदेश में अंग्रेजी के हजारों पद रिक्त है, जिनके लिए अभ्यर्थी की कमी हो रही है, उस पर सभी विषय के सहायक शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर बराबर-बराबर अनुपात में विकल्प देकर पदोन्नति दी जाए, और किसी भी प्रकार से सीधी भर्ती के लिए कोटा आरक्षित न रखा जाए
समर्थन में सभी संभाग ले शिक्षकों लुकेश राम साहू, दौलतराम,अजय गुप्ता, सिराज बक्श, रंजीत बनर्जी, अश्वनी कुर्रे, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, आदि प्रंतीय पदाधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही के लिए निवेदन किया…..

IMG 20230408 172217 IMG 20230408 172228

-->