IMG 20230411 080806

*Breking Jashpur:-पानी के लिये मचा हाहाकार,नगरपालिका की लापरवाही से जलआपूर्ति ठप्प,विश्व जल दिवस पर पानी के लिये तरसते लोग..!*

 

जशपुरनगर:- गर्मी के दस्तक से ही जिला मुख्यालय जशपुरनगर के विभिन्न वार्डों में जलआपूर्ति नहीं होने से पानी के लिये लोग तरसते देखे जा रहें है।
विश्व जल दिवस के दिन ही पानी के लिये तरसते जशपुर के लोगों के लिये इससे बड़ी बिडंबना क्या होगी।
नगर पालिका के लापरवाही से शहर के दरबारी टोली,हाउसिंग बोर्ड कालोनी सहित विभिन्न वार्डों में लोग सुबह से बर्तनों में पानी भरने के लिये यहाँ वहां भटकते देखे जा रहें हैं।लेकिन उन्हें पानी नही मिल रहा है।
अब नगरपालिका जैसे शहरी क्षेत्रों के रहवासियों को अतिआवश्यक मूलभूत सुविधाओं के लिये भटकना पड़ रहा है.तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पालिका की उदासीनता रवैया को लेकर लोंगो में कितनी नाराजगी होगी।

*मामले को लेकर जब हमारे द्वारा नगरपालिका के सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के दूरभाष नम्बर 9826176540 पर सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही किया जिससे हम उनका पक्ष नही रख पाए।*

-->