IMG 20230520 WA0007

*राजस्व पटवारी संघ का अनिश्चितकालिन हड़ताल जारी,आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन,राजस्व निरीक्षक संघ ने धरना स्थल पहुंचकर उनका किया समर्थन*

कांसाबेल।पुरे प्रदेश भर में राजस्व पटवारी संघ ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं,जिससे लोगों को राजस्व मामले की प्रकरण के निवारण के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।जिले के कांसाबेल तहसील मुख्यालय में राजस्व पटवारी संघ के कर्मचारी धरना दे रहे हैं और आठ सूत्रीय मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं पांचवे दिन राजस्व पटवारी संघ द्वारा धरना दे रहे स्थल पर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष मो.फारुख जावेद पहुंच कर उनका हौसला बढ़ाते हुए उनका आवाज बुलंद किया।उन्होंने कहा की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।साथ ही राजस्व निरीक्षक संघ ने भी पटवारी संघ द्वारा किए जा रहे हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है,धरना स्थल पहुंचकर राजस्व निरीक्षक हीरालाल प्रधान ने समर्थन देते हुए ,उनकी मांग को जायज ठहराते हुए प्रदेश सरकार से मांग पूरी करने की बात कही।पटवारी संघ द्वारा आठ सूत्रीय मांग में वेतन विसंगति दूर करते हुए 2800 रुपए करने,राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने,संसाधन एवं नेट भत्ता,महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता,अतरिक्त हल्का के प्रभार पर मानदेय में वृद्धि,पटवारी की भर्ती की योग्यता स्नातक,मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त एवं बिना विभागीय जांच के प्राथमिक एफआईआर दर्ज न किया जाए।संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार नायक ने बताया की पटवारी संघ द्वारा समय समय पर उनकी मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए शासन को पत्राचार किया गया,लेकिन हमेसा मांग को दरकिनार किया गया,जिसके कारण पूरे प्रदेश भर के राजस्व पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है,उनका कहना है की जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगा।

-->