जशपुरनगर। 22 मई 2023 को प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा के द्वारा जिले के छिछली ,कामारिमा,दतुनपानी, सरधापाठ में बाक्साइड उत्खनन हेतु क्षेत्र उपलब्धता के सम्बन्ध में अंतिम परीक्षण हेतु पत्र जारी करते हुए राजस्व ,वन एवं खनिज विभाग के अमला को 24 मई को प्रातः 10 बजे मौके पर पहुंचने का आदेश जारी किया गया था।उक्त पत्र ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज के हाथ में आते ही ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज ने खबर प्रकाशित किया था। जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा था कि जिला प्रशासन के इस योजना को रोकने हेतु वे 25 मई को ग्राम कामारिमा पहुंचेंगे और इसके बाद से ही क्षेत्र में जनजातिय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया था। सर्वे के विरोध के स्वर उठने लगे थे। जिला प्रशासन के इस पत्र से जशपुर विधायक का यह दावा भी धराशायी हो गया था कि उन्होंने जिले में बाक्साइड खनन की योजना को निरस्त करवा दिया है साथ ही मुख्ममंत्री के द्वारा की गई घोषणा भी झूठा साबित हो गई थी।बहरहाल आनन – फानन में जिला प्रशासन ने 23 मई को पुनः पत्र जारी करते हुए अपने आदेश को निरस्त कर दिया है। इससे कुछ समय के लिए भले जशपुर वासियों को राहत मिली है, लेकिन आये दिन बाक्साइड उत्खनन को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा जारी पत्रों से अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
