IMG 20230619 WA0099

*ब्रेकिंग न्यूज:-अंधड़ ने मचाई तबाही, खंभे और पेड़ गिरने से शहर की बिजली आपूर्ति ठप, बारिश ने गर्मी से पहुंचाई थोड़ी राहत…*

जशपुरनगर। सोमवार को मौसम विभाग द्वारा जिले में लू चलने का अलर्ट था। दोपहर करीब 2 बजे तक भीषण गर्मी पड़ रही थी। अचानक मौसम बदला और तेज चमक, गरज और अंधड़ के साथ बारिश होने लगी। अंधड़ के कारण शहर के कई हिस्सों में पेड़ गिर गए, कुछ पेड़ बिजली के तारों के ऊपर भी गिरे। जिला पंचायत रोड में एक जगह बिजली का पोल गिर गया। कई और स्थान पर खंभे गिरने की ख़बर है। तेज आंधी से कई जगहों पर होर्डिंग भी गिर गए। इन वजहों के कारण शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। हालांकि विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को सामान्य करने की कवायद में जुटे हुए हैं। वहीं करीब घंटे भर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है पर घरों के अंदर अभी भी उमस है।

-->