जशपुरनगर :- कल ही ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज को यह जानकारी मिली कि सुलेसा रौनी रोड में कुछ सर्वेक्षण दल रांची से आकर बाक्साइड उत्खनन का सर्वे कर रहे हैं जिस पर अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत की प्रतिक्रिया लेते हुए समाचार प्रकाशित किया था ।उक्त समाचार प्रकाशन पर संज्ञान लेते हुए आज अचानक गणेश राम भगत ग्राम सुलेसा पहुँचे और ग्रामीणों से मुलाकात की ।इसी बीच खबर मिल रही है कि गणेश राम भगत के सुलेसा पहुँचने से पहले ही सर्वेक्षण दल तंबू उखाड़कर भाग खड़े हुए ।इसी बीच मौके से लौटकर उपस्थित ग्रामीणों के बीच एक सभा आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए ,सभा को सम्बोधित करते हुए श्री भगत ने कहा कि एक समय पाठ क्षेत्र में कोई नेता अधिकारी नहीं जाता था देश आजाद हो चुका था लेकिन पाठ क्षेत्र में विकास किस चिड़िया का नाम था लोग जानते नहीं थे आवागमन के साधन तक उपलब्ध नहीं थे ,स्कूल,आंगनबाड़ी, अस्पताल तो दूर की बात थी ।दूसरी तरफ नक्सलवाद का ताडंव होता था दिन दहाड़े हत्या आम बात थी सुलेसा का बाजार बंद हो गया था ।तब पहली बार मैं अपने जांबाज कार्यकर्ताओं के साथ पाठ क्षेत्र का दौरा शुरू किया ।भीषण नक्सल समस्या होने के बावजूद हमने पाठ क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया ,सुलेसा में सीआरपीएफ के कैम्प की स्थापना की ,स्कूल ,आंगनबाड़ी ,स्वस्थ्य केंद्र की स्थापना कराया तब जाकर आज पाठ के लोग विकास की ओर और अमन चैन की जिदंगी जी रहे हैं कि फिर से प्रदेश की कांग्रेस सरकार बाक्साइड उत्खनन के नाम पर लोगो को हलाकान की हुई है ,एक तरफ सर्वेक्षण दल कैम्प लगाकर सर्वे कर रहे हैं दूसरी तरफ यहाँ के विधायक निर्लज्जतापूर्वक लोगो को पर्चा दिखाकर बाक्साइड उत्खनन निरस्त हो जाने का दावा कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार कान खोलकर सुन ले अब पाठ क्षेत्र के लोग जागरूक हो गए हैं और बंजर धरती में खून पसीना बहाकर उसे उपजाऊ बनाकर शांति पूर्वक जीवन जी रहे हैं और इसमें किसी प्रकार का खलल बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
सभा को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि आज तक बाक्साइड उत्खनन पर रोक है उसका कारण यहां के पेड़ जंगल हैं जब तक पाठ क्षेत्रों में हरियाली बची है कोई एक ढेला नहीं उठा सकता क्योंकि दिल्ली का पर्यावरण विभाग तब तक एनओसी नहीं देगा जबतक यहां हरियाली है इसलिए आप अधिक से अधिक पेड़ लगाएं जंगलो को जलने और कटने से बचाये ।क्योकि उद्योगपति जानबूझकर जशपुर के जंगलो को जलाने और काटने का षड्यंत्र रच रहे हैं जिन्हें समझने की जरूरत है।
साथ ही वन विभाग के द्वारा की जा रही कूप कटाई पर भी ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित कर रोक लगाया जाना चाहिए ।
सभा को चन्द्रदेव ग्वाला ,सरपंच धनुषधारी राम ने भी सम्बोधित किया ,संचालन उप सरपंच सल्लू राजवाडे ने किया ।