जशपुरनगर 27 जून 2023/कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कार्यालयीन और विभागीय कार्यों की कार्यसुविधा की दृष्टि से जशपुर के राजस्व निरीक्षक श्री गोविन्द सोनी को रा.नि.मं. तपकरा एवं तपकरा राजस्व निरीक्षक श्री विनीत कुमार तिग्गा को रा.नि.मं. जशपुर में कार्य करने हेतु आदेशित किया है।