1 orig 5

*big breking jashpur:– जिले में बढ़ने लगा हाथियों का कहर,तीन घरों को उजाड़ा, दहसत में रात गुजारने को मजबूर,वन विभाग की टीम आंकलन में जुटी………*

जशपुरनगर।जिले के कई इलाकों में अलग अलग दल के हाथी कहर मचा रहे हैं,बीती रात को दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।मामला जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के सिहारजोरी का बताया जा रहा है,जहां मंगलवार की रात करीबन 9 बजे गांव में दो हाथी आ धमके,सबसे पहले गांव के राजेंद्र सिंह के घर को निशाना बनाया,उसके बाद निर्मल राम के घर को तोड़ा फिर बालिंदर राम के घर को निशाना बनाया।गांव में हाथी घुसने की खबर से रात भर गांव में अफरा तफरी मची रही।गांव के जोगेंद्र सिंह ने बताया की अभी दोनों हाथी गांव से सटे जंगल में ही डेरा जमाए हुए हैं।वहीं वन परिक्षेत्र तपकरा के रेंजर निखिल पैंकरा ने बताया की नुकसान हुए घरों का आंकलन किया जा रहा है,साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है।

-->