*अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मचा बबाल थम गया। इस ग्राम पंचायत में हुआ सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सम्मेलन, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 6 पंचों का मिला मत, वही सरपंच पद को बरकरार रखने 9 पंच ने दिया समर्थन, तहसीलदार ने किया……..…………..*

कांसाबेल/जशपुर। जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत कटगखार में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मचा बबाल थम गया। जब बुधवार को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचों का सम्मेलन कराया जिसमें अधिकतर पंचों ने वर्तमान महिला सरपंच के पक्ष में समर्थन दिया।पंचायत भवन में हुए तहसीलदार उदयराज सिंह के उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोट प्रक्रिया शुरू किया गया जिसमें कुल 15 पंच में से 14 पंचों ने इस सम्मेलन में उपस्थित होकर मतदान किया जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 6 मत मिले वही वर्तमान सरपंच के सर्मथन में 9 पंचों ने उन्हें अपना समर्थन दिया।पंचायत भवन में इस प्रक्रिया के बाद इस चुनाव के पीठासीन अधिकारी रहे तहसीलदार ने परिणाम घोषित करते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

-->