Jashpur
*ब्रेकिंग:- ख़ौफ़ में कटी समर्थ दिव्यांग केंद्र जशपुर में बच्चों की रात, जशपुर के दिव्यांग केंद्र में दिव्यांग बच्चों के साथ दरिंदगी की सूचना पर प्रशासन ने लिया संज्ञान, शराब के नशे में चूर कर्मचारियों ने केंद्र में स्थापित व्यवस्था को किया शर्मसार, केंद्र की स्वीपर महिला के एफआईआर पर जांच में जुटी पुलिस, क्या होगी मामले की तह तक जांच………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। खबर जशपुर में स्थापित दिव्यांग केंद्र से सामने आ रही है जहां 22 सितंबर की रात यही के अस्थाई कर्मचारियों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारियों के उत्पात का खौफ इतना था कि देर तक बच्चे खुद को बचाने इधर-उधर भागते रहे। इस दौरान सामान्य चोट भी आई और बच्चों के कपड़े भी फाड़े गए।
खबर बच्चों के साथ अनाचार को लेकर के भी सामने आ रही है लेकिन राजीव गांधी शिक्षा मिशन के प्रभारी मिशन संचालक विनोद पैकरा का कहना है की अनाचार जैसी कोई घटना नहीं हुई है बल्कि अनाचार होने से पहले घटना को रोका गया है। वहीं उन्होंने कहा कि मामले में एफ आई आर दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं उन्होंने 2 कर्मचारियों को हटाए जाने की भी पुष्टि की है जो कलेक्टर दर पर यहां कार्यरत थे। इस बात से स्पष्ट है कि जशपुर के इस दिव्यांग केंद्र में घटना तो घटी है। यहां दिव्यांग मूकबधिर बच्चे हैं जहां विशेष रूप से जांच की आवश्यकता है और एक्सपर्ट काउंसलर के द्वारा ही बच्चों पर क्या बीती है यह जाना जा सकता है। मेडिकल परीक्षण करके भी बच्चों की स्थिति जानी जा सकती है लेकिन देखना यह होगा कि विभाग इसके लिए क्या पहल करता है।
यह मामला अत्यंत संवेदनशील है जो विशेषकर दिव्यांग बच्चों से जुड़ा हुआ है। ऐसे केंद्रों को लेकर राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा विशेष निर्देश भी जारी किए गए हैं। लेकिन निर्देशों को दरकिनार कर ऐसे केंद्रों पर आवंटित पैसों पर ही प्रभारी अधिकारियों की खास नजर होती है। बहरहाल मामले में यह देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा किस स्तर पर इस घटना की जांच कराई जाती है। क्या बच्चों की काउंसलिंग विशेषज्ञों के द्वारा ली जाएगी, क्या मेडिकल रिपोर्ट लिया जाएगा और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा या फिर महज खानापूर्ति कर पूरे मामले का निराकरण कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में जशपुर पुलिस ने कहा कि देर रात मामले की शिकायत वहां कार्यरत स्वीपर के द्वारा की गई है जिस पर संबंधित से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही जांच की जा रही है।