Jashpur
*शहीदों को कई लोग भूल जाते है, लेकिन आज यंहा उनकी स्मृति में आयोजन किया जा रहा है, गोरिया में शहीद स्मृति नाकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ संसदीय सचिव ने किया, जीतने की आदत ही सफलता दिलाती है:-यू.डी. मिंज*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर:-गोरिया में ग्रामीण क्षेत्रीय शहीद स्मृति नाकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कुनकुरी विधायक संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने टॉस कर किया उन्होंने फुटबॉल को किक मार कर शुभारम्भ किया।फुटबॉल मैच का शुभारंभ गोरिया ओर कुरकुंगा की टीम से हुआ।
इस अवसर पर संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा कि गोरिया के सुंदर ग्राउंड में रिमझिम बारिश के बीच फुटबॉल ग्राउंड में शुभारम्भ हो रहा है यह बड़ी खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है।बहुत गरिमामय फुटबॉल टूर्नामेंट शहीद के नाम से रखा गया है । शहीदों को कई लोग भूल जाते है।आज यंहा उनकी स्मृति में आयोजन किया जा रहा है, खिलाड़ी सभी खेल भावना से खेलें,हमारा क्षेत्र के लोगों की खेल में बहुत रुचि है। खिलाड़ियों को जीतने की आदत लग जायेगी तो आगे बढ़ते चले जायेंगे और सफलता मिलेगी।हमे हमेशा बुलाते रहे जो भी काम है जरूर बताएं। जशपुर जिले खूबशुरत है यंहा पर्यटक का हब बन सकता है। मेरी इच्छा है कि ग्राउंड को सुंदर बने मंच में शेड बने यह इच्छा जल्द ही पूरी होगी।