Jashpur
*आंखों के सामने जीवंत हो उठा आतंकवादी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक का दृश्य,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे बच्चे, देशभक्ति से लबरेज़ रहा डीपीएस का माहौल…*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर। मंगलवार की सुबह शहर के डीपीएस विद्यालय में बहुत ही उत्साह एवं उमंग पूर्ण स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे खूब झूमे। वहीं एक नाटक में आतंकवादी हमले और सर्जिकल स्ट्राइक का दृश्य जीवंत हो उठा। डीपीएस प्रायमरी बालाजी एवं डीपीएस हायर सेकेंडरी का माहौल देशभक्ति से लबरेज़ रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद एमडी ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक एवं एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य, गाना,फैंसी ड्रेस एवं भाषण बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा बनाए गए हैरतअंगेज पिरामिड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मौसम खुला होने से बच्चे एवं अभिभावक उत्साहित दिखे।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संचालक ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि हमें कई संघर्षों के बाद आजादी मिली है। आजादी के लिए महापुरुषों के दिए गए बलिदान और उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हम सभी को देश के विकास के लिए कृत्संकल्पित होना चाहिए। वहीं इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेशन प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावक को आजादी के अमृत महोत्सव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
*डीपीएस बालाजी में भी रही धूम*
इधर डीपीएस प्रायमरी बालाजी में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। वहां के नन्हे बच्चों ने भी मनमोहक कार्यक्रमों से देशभक्ति का समां बांध दिया था। अपने स्पीच में बच्चों ने आजादी का महत्व बताते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। साथ ही फैंसी ड्रेस में सजे भगत सिंह,भारत माता और महात्मा गांधी ने सबका मन मोह लिया