IMG 20230816 WA0040

*तहसीलदार ने किया पोलिंग बूथ का निरीक्षण,आगामी चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला में दिखी मुस्तैदी…*

 

बागबहार, जशपुर। आगामी दिनों छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद नजर आता दिख रहा है इसी कड़ी में बाग बहार तहसील के तहसीलदार सुश्री कमला सिंह द्वारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ,तहसीलदार सुश्री कमला सिंह ने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमरगी ,पेमला , लोकेर सहित आसपास क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रशासन के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत कर रही है। तहसीलदार सुश्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन व्यवस्था को लेकर गंभीर है तथा मतदान केंद्रों में रैंप,रेलिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है, जहां व्यवस्था में कमी पाई जा रही है वहां व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु प्रशासन के संज्ञान में पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है। तहसीलदार ने क्षेत्र में शांति भंग ना हो इस संदर्भ में भी गांव में आमजन से जानकारी ली जा रही है साथ ही क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुरजोर प्रयास किया जा रहा है।

-->