IMG 20230820 WA0189

*विधानसभा 2023 चुनाव के पूर्व बॉर्डर पर सक्रिय हुई पुलिस,डीआईजी डी. रविशंकर ने दो राज्यों की बार्डर पुलिस से की विशेष चर्चा, बॉर्डर से सटे थानों पुलिस चौकियों का आपसी समन्वय बढ़ाने जल्द होगी बॉर्डर मीटिंग….*

 

जशपुर – विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में पुलिस विभाग पूरी मुस्तैदी से जुट गई है।डीआईजी व एसएसपी डी. रविशंकर ने छत्तीसगढ़- झारखण्ड सीमा का दौरा किया।

श्री रविशंकर आकस्मिक निरीक्षण करने लोदाम चौकी पहुंचे।जहां चुनाव के दौरान फोर्स के ठहरने की जगह का अवलोकन किया।उन्होंने पुलिस अधिकारियों व सीआरपीएफ के अधिकारियों से विशेष चर्चा की।इसके बाद झारखण्ड के रायडीह थाना जाकर वहां पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की।

-->