34e251cd5b4a401592a81d517924e0ec 1

*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत बच्चों को दिलाया गया शपथ, बच्चों को सिखाया गया हाथ धुलाई के तरीके……*

कांसाबेल। शनिवार को तहसील क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दोकड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया,जिसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई,संस्था के प्राचार्य सलमोन तिर्की के मार्गदर्शन में बच्चों को स्वच्छता अभियान के तहत के शरीर की नियमित सफाई से लेकर स्कूल परिसर की स्वच्छता व जागरूकता हेतु स्वच्छता सहभागिता,हाथ धुलाई,व्यक्तिगत स्वच्छता के तहत जानकारी दी गई।संस्था के टीचर ने पखवाड़े अंतर्गत शाला प्रांगण व घरों की साफ सफाई का महत्व को बताया।पेयजल आपूर्ति संसाधनों के रखरखाव व दूषित जल जनित बीमारियों के लक्षण,प्रभाव तथा सरंक्षण के उपाय की जानकारी दी गई।नियमित रूप से साबुन का उपयोग,दैनिक साफ सफाई,शौचालय सफाई,व्यक्तिगत स्वच्छता के अंर्तगत नाखूनों के रखरखाव तथा हाथ धुलाई के तरीकों से छात्रों को अवगत कराया गया।इस मौके पर आयुष कुमार गुप्ता,सरस्वती कुमारी,आकांक्षा शुक्ला,पंकज सिंह,निशांत,प्रतिभा,रोशनी जाटवर,अमित सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

-->