IMG 20230924 WA0071

*अघोरेश्वर भगवान राम जयन्ती पर्व के उपलक्ष्य में अस्पताल एवं विद्यार्थियों के बीच फल, जूस, बिस्किट आदि का वितरण….*

 

जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर परिषद ट्रस्ट के संस्थापक परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के 87वीं जयन्ती दिनांक 22 सितम्बर 2023 के उपलक्ष्य पर विगत दो दिनों में अनेक कार्यक्रम किये गये । कल दिनांक 22 सितम्बर को अघोरेश्वर महाविभूति स्थल अघोर पीठ, गम्हरिया एवं ब्रह्मनिष्ठालय सोगडा आश्रम पर विधिवत पूजन एवं आरती, सफलयोनि सद्ग्रन्थ का पाठ के पश्चात् हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके उपरान्त भक्तों एवं श्रद्धालुजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।

IMG 20230924 WA0072

अपराह्नन 04:00 बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा जिला अस्पताल एवं जशपुर के अन्य अस्पतालों के 186 मरीजों एवं 40 स्कूली छात्रों के बीच फल, जूस, बिस्किट, चना आदि का वितरण किया गया। आज 23 सितम्बर को संस्था के सदस्यों द्वारा शासकीय पहाड़ी कोरबा बालक आश्रम बालाछापर, आदिवासी प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास, इचकेला शासकीय प्राथमिक शाला गम्हरिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला बडे गम्हरिया के लगभग 222 बच्चों एवं शिक्षकों को फल, जूस, बिस्किट, चना आदि वितरित किया गया। शाम में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया।

-->