Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Jashpur

*वायरल वीडियो:-जनता को लुभाने राजनीति का नया अध्याय लिखा जा रहा है जशपुर में,विधायक के कारनामे विधानसभा के कई क्षेत्र में बना चर्चा का विषय,कई जगह के ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करके खोले सत्ता के सारे राज तो विपक्ष की भूमिका में सबसे आगे नजर आने वाले भाजपा के दिग्गज नेता ने भी ले ली चुटकी…देखिये वीडियो सिर्फ ग्राउंड जीरो न्यूज पर*

Published

on

IMG 20231007 153325

जशपुरनगर:- आने वाले कुछ ही दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है बताया जा रहा है कि 24 से 48 घण्टे के अंदर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने वाला है।उससे पहले जशपुर जिले के जशपुर विधानसभा के कई क्षेत्र से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें ग्रामीणों के हाथों में साड़ी और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ साथ जशपुर के विधायक विनय भगत की तस्वीर के साथ कांग्रेस का बना थैला है।वीडियो में कुछ महिला हैं जो साड़ी को दिखाते हुये विधायक विनय भगत का नाम ले रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव से पहले वोट के लिए साड़ी बांट रहे हैं वो भी रद्दी किस्म का साड़ी जो पहने योग्य भी नही है।तो कुछ महिलाओं यह कहते दिख रहे हैं कि यह साड़ी तो पहनने लायक भी नही है देना ही है तो अच्छा साड़ी देना था,तो कुछ ने कहा कि नाम नसाने के लिए साड़ी दिए हैं तो कुछ ने यहां तक कह दिया कि यह तो वोट लेंने के लिए दिया गया है।वहीं दूसरे वीडियो कुछ लोग साड़ी पकड़ कर यह कहते नजर आ रहे हैं कि यही तो पांच साल का विनय भगत का विकास है।

जशपुर विधानसभा से लागातार ऐसी ही वीडियो विधायक विनय भगत के खिलाफ कुछ दिनों से जिले के कई वाट्सअप ग्रुप,फेसबुक जैसे सोसल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है।अब जब वीडियो वायरल हो ही गयी तो विपक्ष की भाजपा कहाँ चुप रहती और जशपुर जिले के अंदर विगत कई वर्षों से विपक्ष का सबसे ज्यादा रोल अदा करने वाले प्रदेश भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी इस वीडियो का चुटकी लेते हुए हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज को बताया कि जशपुर जिले में वर्तमान विधायक विनय भगत साड़ी और स्वेक्षानुदान से चुनाव जीतना चाह रहे हैं परन्तु जनता उनसे कितना नाराज है यह तो वीडियो में सब साफ झलक रहा है।वहीं उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि जशपुर जिले के तीनों विधानसभा ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है।जनता कांग्रेस सरकार से महज पांच साल में ही वादाखिलाफी को लेकर ऊब गई है।यहां की जनता साड़ी और स्वेक्षानुदान की राशि से बदलने वाली नही है जशपुर की जनता स्वाभिमान से जीती है और यहां हम सभी का स्वाभिमान भाजपा ही बचा सकती है यह सब समझ गए हैं।आपको बता दें कि गणेश राम भगत एक ऐसे शख्शियत हैं जो 15 वर्षों तक बिना पद पावर के होते हुए भी जिले में सबसे तेज गति से जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले धर्मांतरण, नक्सलवाद,गौ-तस्करी, डिलिस्टिंग जैसे मुद्दे के अलावा विकास के मुद्दे पर भी बेबाकी से हमेशा बोलते आये हैं और हर क्षेत्र में हमेशा दौरा करते हुए जनता को छलनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नही छोड़ते दिखते हैं यही कारण है कि आज पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के साथ जिले भर में हजारों मंजे हुए कार्यकर्ता इनसे जुड़े रहते हैं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का जिले भर में अच्छा खासा जनाधार है।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement