Election
*big breking jashpur:– साड़ी और कंबल से भरा पिकप को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ा,कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा,मौके पर पहुंची पुलिस फिर………*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर।जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है,यहां अभी थोड़ी देर पहले गुरुवार की शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने साड़ी और कम्बल से भरे पिक अप को पकड़कर कुनकुरी पुलिस थाना को सुपुर्द किया है।मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुनकुरी कन्याशाला चौक से साड़ी और कम्बल से भरा पिक अप गुजर रहा है इसकी सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला तो कार्यकर्ताओं की पूरी टीम एक्टिव हो गई और पिक अप जैसे ही कन्या शाला पहुंची भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिक अप रोककर हंगामा शुरू कर दिया।थोड़ी ही देर में मौके पर पुलिस और तहसीलदार भी पहुंच गए। उक्त पिकअप को कुनकुरी पुलिस फिलहाल थाना लेकर आ गयी है ।पिकअप ड्राइवर से पूछ ताछ की जा रही है
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि साड़ी और कम्बल कांग्रेस का है।कांग्रेस मतदाताओं की लुभाने के लिए साड़ी और कम्बल का सहारा ले रहे है।
बहरहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है।