Crime
*बिग ब्रेकिंग:- सहेली के साथ स्कूल जा रही छात्रा को कार में किया अगवा!पुलिस ने की नाकेबंदी, सिटी कोतवाली अंतर्गत इस एरिया में हुई ये वारदात, पढ़िए पूरी खबर…*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर। बुधवार की सुबह सिटी कोतवाली अंतर्गत लोखंडी गांव में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बडी खबर जशपुर से आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 11 बजे छात्रा अपनी एक सहेली साथ स्कूल जा रही थी। इसी दौरान tata tigor में सवार कुछ लोगों ने उस छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और तेज रफ्तार से भाग निकले। इस घटना में अपहृत युवती की सहेली किसी तरह बच निकली और शोर मचाने लगी। पर तब तक आरोपी छात्रा को लेकर गाड़ी से भाग निकले।
अपहृत युवती लोखंडी हाई स्कूल की 12वीं छात्रा बताई जाती है। मामले की सूचना पर पुलिस ने चारो ओर नाकेबंदी कर दी है। साथ ही अपहृत युवती की सहेली से पूछताछ की जा रही है। अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार जरूरी नहीं है कि मामला अपहरण का ही हो, बहरहाल पुलिस नाकेबंदी कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।