IMG 20231213 123926

*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- निर्माणाधीन अधिवक्ता कक्ष का भवन ढहा, किसी के हताहत या नुकसान की ख़बर नहीं, मामले को लेकर क्या कहा ईई ने…*

जशपुरनगर। जिले के फरसाबहार ब्लॉक मुख्यालय से एक ख़बर निकल कर आ रही है। जानकारी के मुताबिक वहां तहसील कार्यालय के पास अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए अधिवक्ता कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग है। बताया जाता है कि यह कार्य पूर्व विधायक यूडी मिंज की पहल पर स्वीकृत हुआ था, कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। जिसकी वजह से यह निर्माणाधीन भवन अचानक ढह गया। हालांकि इसमें किसी को चोट लगने की कोई ख़बर नहीं है।

*क्या कहते हैं अधिकारी*

इस मामले में लोक निर्माण विभाग पत्थलगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता मोचन कश्यप ने कहा आपके माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई है। पता लगवाता हूं कि उसे तोड़ा गया है है अपने से ढहा है। अगर मामले में किसी की लापरवाही होगी तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ़ जांच और कारवाई की जाएगी।

-->