Jashpur
*जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से नव संकल्प संस्थान जशपुर में सब इंस्पेक्टर ,सूबेदार प्लाटून कमांडर की कराई जाएगी तैयारी, प्रतीभागी नव संकल्प संस्थान में इन पदों पर तैयारी हेतु पंजीयन कार्यालयीन समय में करा सकते हैं।—-*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर नगर। जिला प्रशासन जशपुर द्वारा डी एम एफ मद से संचालित जिला कलेक्टर महादेव कांवरे के निर्देशन में नव संकल्प शिक्षण संस्थान में शासन द्वारा जारी सब इन्स्पेक्टर के पदों पर भर्ती हेतु तैयारी कराई जाएगी। इस सम्बन्ध में संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जा चूका है। अतः संस्थान द्वारा पी एस सी एवम एस एस सी के अलावा सुब इंस्पेक्टर ,सूबेदार, प्लाटून कमांडर की तैयारी हेतु नया बैच आरम्भ किया जा रहा है। जशपुर जिले के सभी प्रतीभागी नव संकल्प संस्थान में इन पदों पर तैयारी हेतु पंजीयन कार्यालयीन समय में करा सकते हैं। दिनाक 4 अक्टूबर 2021 से इसका क्लास आरम्भ हो जायेगा। इस हेतु पूर्व पंजीयन कराया जाना संस्थान में आवश्यक होगा। सभी आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिये शासन के द्वारा जारी विज्ञापन में ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी। उक्त भर्ती प्रक्रिया में ऐसे आवेदक जिन्होंने वर्ष 2018 में आवेदन किया था उन्हें पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख करते हुए फिर से नवीन फॉर्मेट में ऑनलाईन आवेदन करना होगा लेकिन उनसे दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे पुराने आवेदक जो फिर से ऑनलाईन आवेदन नहीं करेंगे उन्हें आवेदन की अंतिम तिथि के बाद परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिले में सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी दी कि जिला पुलिस प्रशासन की और से फिजिकल तैयारी किये जाने हेतु विशेष रूप से व्यवस्था की जायेगी। आवेदक उक्त पदों पर तैयारी हेतु कार्यालयीन समय में नव संकल्प शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर निर्धारित फॉर्मेट में जमा करेंगे अथवा 9479240003 या 8770577384 में सम्पर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।