IMG 20240104 WA0190

*क्षेत्र की समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण, डीडीसी सालिक साय ने लोगों की सुनी समस्या, त्वरित कार्रवाई का दिया भरोसा……*

कांसाबेल,जशपुरनगर। गुरुवार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के डीडीसी सालिक साय कांसाबेल स्थित अपने निजी कार्यालय में लोगों की समस्या सुनी,वहीं ग्रामीणों की समस्या सुनकर त्वरित कार्यवाही का भरोसा भी दिया है।डीडीसी श्री साय से मुलाकात कर ग्रामीण बिजली बिल में गड़बड़ी की सुधार कराने की मांग कराते हुए,तहसील कार्यालय संबधी कार्य,गंभीर बीमारी के इलाज की सहायता के लिए यहां पहुंचे हुए थे।श्री साय ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है।गौरतलब है डीडीसी सालिक साय प्रतिदिन कांसाबेल के अपने निजी कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्या सुनते हैं,साथ ही त्वरित निराकरण भी करते हैं,जिससे लोग यहां कई प्रकार की समस्या लेकर पहुंच रहे।

-->