Jashpur
*राम मंदिर को लेकर भक्तों में खासा उत्साह, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से राम भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं………*
Published
11 months agoon
दोकड़ा,जशपुुुर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है।वहीं पूरे देश में श्री राम नगरी अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है।22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को यहां संकट मोचन हनुमान मंदिर गरियादोहर में श्री राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली,इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुए।महिलाओं द्वारा शोभा यात्रा के दौरान श्री राम नाम के उदघोष कर पुष्प वर्षा कर घर घर जाकर घरों में दीए जलाकर श्री राम भगवान जी का स्वागत के लिए निमंत्रण दिया गया।हिंदू धर्म में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा,क्योंकि इस दिन कई साल बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित होंगे।श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं।पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी,आप बता दे की अयोध्या में राम मंदिर के लिए करीब पांच शताब्धियो का इंतजार खत्म होने वाला है।