कोतबा,जशपुरनगर:- हल जुताई कर घर मे रखे ट्रेक्टर के कैजबिल, बैटरी सहित मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को घटना के तीन माह बाद माल सहित बरामद करने में कोतबा पुलिस ने सफलता हासिल की है। घटना चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीठाआमा का है। जिसमें मुख्य बालअपचारी सहित उसमें शामिल रामकुमार यादव (कुकरगांव) 26 वर्ष को धारा 380 भादवी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के बाद जेल दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेश एक्का पीठाआमा हल्दीझरिया निवासी ने 3 माह पूर्व कोतबा पुलिस को लिखित शिकायत देते हुये बताया कि उनके द्वारा खेत जोताई के बाद घर में ट्रैक्टर के कैजबिल निकालकर रखा गया था.जिसे अज्ञात चोरों ने रात को बैटरी, कैजबिल और फैशन प्रो मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया। जिसकी सूचना कोतबा पुलिस को दिया गया।जिसके आधार पर कोतबा पुलिस ने पड़ताल में पाया कि आरोपित बाल अपचारी अपने घर में चोरी किये गये मोटर सायकिल का इंजन और बैटरी रखा गया है।उसके निशानदेही पर ट्रेक्टर का कैजबिल सहित मोटरसायकिल का चेचिस जिसे लैलूंगा थाना राजपुर के गैरेज से बरामद किया गया है.जबकि ट्रेक्टर के कैजबिल को सह आरोपी रामकुमार यादव के घर के बगल पाया गया है।
बरहाल मामले को लेकर चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने ग्राउंडजीरो ई न्यूज को बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जांच विवेचना में लिया गया था।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के घर से सामान बरामदगी की गई है.उसी के आधार पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।