Crime
*मोटर सायकल को दोस्त के घर के बाहर खड़ी किया था, उसी दौरान उसकी मोटर सायकल सी.डी. डिलक्स को कोई अज्ञात चोर कर दिया पार, 24 घंटे के भीतर मोटर सायकल चोरी के आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,*
Published
3 years agoon
पत्थलगांव/जशपुर। दिनांक 01.10.2021 को प्रार्थी कमल साय निवासी पत्थलगांव थाना क्षेत्र ने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह आज प्रातः में अपने दोस्त के यहां लुड़ेग घूमने के लिये गया था, मोटर सायकल को दोस्त के घर के बाहर खड़ी किया था, उसी दौरान उसकी मोटर सायकल सी.डी. डिलक्स को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 379 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️ प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही थी, पतासाजी दौरान मुखबिरों से सूचना मिली कि राहुल सारथी, भरत महंत एवं महेंद्र नट अपने किराए के रूम बिलाइतांगर में चोरी की मोटरसाइकिल को छुपा कर रखे हैं। इस सूचना पर पत्थलगांव पुलिस द्वारा टीम बनाकर रेड कार्यवाही करने पर इनके कब्जे से चोरी की गई एक्स.बी.जेड सी.डी. डिलक्स मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने साथ 02 अन्य नाबालिग आरोपियों के साथ अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए अन्य मोटरसाइकिल बजाज सी.टी. 100 को लैलूंगा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किये, साथ ही बूढ़ा डांड से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को चोरी कर गेरवानी रायगढ़ में देना बताये। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से इस्तगासा क्रमांक 09/21 धारा 41(1-4)/379 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया गया। मामले में *आरोपीगण 1-महेन्द्र नट उम्र 28 वर्ष निवासी गाला थाना पत्थलगांव, 2-राहुल सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी इंदिरानगर थाना लैलूंगा, 3-भरत महंत उम्र 19 वर्ष निवासी जुनाडीह लैलूंगा* को दिनांक 01.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत दो बालक उम्र 15 वर्ष एवं 16 वर्ष से पूछताछ बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।
➡️प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में उ.नि. ललित नेगी, स.उ.नि. कृष्ण कुमार साहू, आर. सुरेन्द्र यादव, आर. रमन पाटले, आर. लव कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।